T-20 विश्व कप टीम में न चुने जाने के बाद बोले यूजी
भारतीय टीम के बेजोड़ स्पिनर यजुवेंद्र चहल इन दिनों खबरों में है। दरअसल उन्हें अक्टूबर में होने वाले T-20 विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में नही रखा गया, जिसकी वजह से वे खबरों में है।
लेकिन आगामी IPL में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर चहल ने पहले ही अपने इरादे साफ कर दिये।
चहल ने कहा कि “आईपीएल के हर एक मैच में आपको वही चहल दिखेगा जिसे आप देखना पसंद करते है।”
चहल का ये बयान , इंडियन क्रिकेट टीम के सेलेक्टर पर जवाबी हमला माना जा रहा हैं।