राजगढ़ ज़िले के बेरोजगार युवाओं के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी
रोजगार मेले में भाग लेकर दूर करे अपनी बेरोजगारी
राजगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी हैं। पिछले डेढ़ साल से लॉक डाउन का प्रकोप झेल चुके बेरोजगार युवाओं के लिए ये अवसर किसी स्वर्णिम अवसर से कम नही हैं।
राजगढ़ कलेक्टर श्री हर्ष दिक्षित के निर्देशानुसार राजगढ़ जिले में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा हैं।
जिसमें शैक्षणिक योग्यता 8वीं,10वीं, 12वीं, स्नातक, पोस्ट ग्रेजुएट तथा ITI डिप्लोमा रखी गईं हैं।
आयु सीमा की बात करें तो 18 से 35 वर्ष के बीच के सभी युवा लोग इस मेले में भाग ले सकते है।
इस रोजगार मेले में ओसवाल डेनिम पीलूखेड़ी, देविका सेक्युरिटी देवास,नवभारत फर्टिलाइजर, एस. ग्रुप प्रा. लि. भोपाल ,मधुमिलन सिंटेक्स आदि सम्भावित कम्पनिया रोजगार के अवसर प्रधान करेगी।
जिसमें रोजगार के प्रमुख क्षेत्र गारमेन्टस स्पीनिंग सेक्टर, बीमा क्षेत्र मार्केटिंग क्षेत्र, सेल्स सर्विस, सुरक्षा गार्ड एवं बिजनेस ऑनालसिस शामिल होंगे।
राजगढ़ जिले के रोजगार अधिकारी श्री एम.व्ही.सन्तोष कुमार के अनुसार जिले के समस्त बेरोजगार युवां जो रोजगार पाने के इच्छुक है उनको रोजगार मेले में उपस्थित होने से पूर्व, रोजगार कार्यालय की वेब साईट
www.mprojgar.gov.in &www.ncs.gov.in
के होम पेज पर जाकर अपना पंजीयन कराना होगा। पंजीयन करवाने के बाद ही आप मेले में उपस्थित हो सकते है।
बेरोजगार आवेदक , इस रोजगार मेले में उपस्थित होकर स्वरोजगार मार्गदर्शन प्रतियोगी परीक्षाओं की जानकारी का लाभ भी ले सकते है।
रोजगार मेला आयोजन की दिनांक और समय
इस रोजगार मेले का आयोजन 22 सितंबर 2021 यानी आने वाले बुधवार को किया जा रहा है। और समय प्रातः11 बजे का रहेगा।
स्थान
इस मेले का आयोजन राजगढ़ जनपद पंचायत में किया जाएगा।
लेकिन इससे पहले आपको
www.mprojgar.gov.in &www.ncs.gov.in
के होम पेज पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
इस खबर को शेयर करना ना भूलें।।