Facting News

Search
Close this search box.

वीडियो में देखिए विराट का विराट six, सीधे स्टेडियम से बाहर हो गई बॉल।

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

 वीडियो में देखिए विराट का विराट six, 

सीधे स्टेडियम से बाहर हो गई बॉल।

RCB और CSK के बीच शुक्रवार को IPL 2021 का 35वां मैच खेला गया। अम्पायर ने टॉस उछाला और हमेशा की तरह जा गिरा धोनी के पाले में। टॉस जीतकर भी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया,और बैटिंग दे दी रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर को।

RCB के ओपनर्स देवदत्त और विराट ने टीम के लिए जबरदस्त शुरुआत की और दोनों ने टीम के लिए शतकीय साझेदारी की। RCB Skipper विराट कोहली ने टीम के लिए 53 रन जोड़े,वहीं युवा देवदत्त पडीक्कल ने 70 रनों की जबरदस्त पारी खेली। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिये 111 रन जोड़ लिए थे। लेकिन CSK के गेंदबाजों ने अपनी गेंदबाजी से RCB को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया और सलामी बल्लेबाजों के जबरदस्त परफॉर्मेंस के बाद भी विराट ब्रिगेड 156 के टोटल स्कोर पर ही सिमट गई।

फिर धोनी ब्रिगेड ने आसानी से ये मुकाबला अपने कब्जे में कर लिया। CSK ने 18.1 ओवर में ही 157 रन बनाकर मैच जीत लिया। और जीतने की लय को बरकरार रखने के साथ ही CSK आईपीएल 2021 के पॉइंट टेबल में शीर्ष पर भी कायम हो गईं।

वहीं इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की यह लगातार तीसरी हार हैं। आईपीएल 2021 में RCB की टीम के लिए जीत अभी भी ख़्वाब ही बनी हुई हैं।

मुकाबले के परिणामों के इतर एक वीडियो है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हम आपकी सुविधा के लिए वो वीडियो यहां लगा दे रहें हैं। आप पहले वीडियो देखिए फिर बताते है कि ये क्या माजरा है??

दरअसल, जब पहली पारी में RCB बैटिंग कर रही थी तो पारी के पांचवे ओवर की चौथी बोल पर ऐसा वाकया हो गया जिसे वायरल वीडियो में देखा जा सकता है। 

ये विराट कोहली का वो विराट सिक्स है जो सीधे स्टेडियम से बाहर जाकर गिरा। 82 मीटर का ये सिक्स बाकी टीमों के लिए खतरा साबित हो सकता है क्योंकि इस मैच में विराट ने विराट सिक्स के साथ ही अर्द्ध शतकीय पारी भी खेली जो उनके फॉर्म में लौट आने का साफ संकेत है।

About The Author

Piru lal Kumbhkar  के बारे में
For Feedback - pirulalk@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon