Site icon Facting News

Agniveer Recruitment 2022: राजगढ़ के 10वीं पास युवाओं को मिल रहा सेना में जाने का मौका, 5 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू, जाने कब क्या होगा?

 

 

Agniveer Recruitment 2022:

 केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी और विवादित अग्निपथ योजना 2022 के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। शुरुआती चरणों में मध्यप्रदेश के कुल 9 जिलों में भारतीय सेना के विभिन्न पदों पर अग्निवीरों की भर्ती के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो गई है, ये रजिस्ट्रेशन 3 सितम्बर तक हो सकेगा। 

MP के इन जिलों के लिए शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया

रिपोर्ट के मुताबिक MP के 9 जिलों भोपाल, बैतूल, छिन्दवाड़ा, हरदा, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, सीहोर तथा विदिशा के उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू हो गई हैं। भारतीय सेना से जुड़ने के इच्छुक पुरुष उम्मीदवार 5 अगस्त से 3 सितम्बर के बीच अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

कब आएंगे प्रवेश पत्र

जानकारी के मुताबिक जो उम्मीदवार 5 अगस्त से 3 सितंबर तक सफलता पूर्वक अपना रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं उन्हें 7 से 11 सितंबर तक अपने प्रवेश पत्र प्राप्त हो जाएंगे। ये प्रवेश पत्र उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड Email ID पर प्राप्त हो सकेंगे।

यहां होगी भर्ती रैली 

सफल रजिस्ट्रेशन और प्रवेश पत्र मिल जाने के बाद उम्मीदवारों को भर्ती रैली में भाग लेना होगा। ये भर्ती रैली 27 अक्टूबर से 6 नवम्बर के बीच राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आयोजित होगी।

चयनित उम्मीदवारों की इन पदों पर होगी भर्ती

अग्निवीर भर्ती 2022 में चयनित उम्मीदवारों को अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर स्टोर कीपर तथा सामान्य ड्यूटी जैसी जिम्मेदारी दी जाएगी।

यहां से करे आवेदन

अग्निवीर भर्ती योजना 2022 में पंजीयन ऑनलाइन ही होगा। इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना की ऑफिसियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जाकर 5 अगस्त से 3 सितम्बर तक अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

या सीधे भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।

Exit mobile version