Facting News

Search
Close this search box.

Shubhman Gill को मिली Gujrat Titans की Captaincy, सामने आया Sara Tendulkar का reaction!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

कप्तान हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद Gujrat Titans ने IPL 2024 के लिए युवा बल्लेबाज Shubhman Gill को टीम की Captaincy सौंप दी है।

 IPL Auction 2024 काफी मनोरंजक रहा। इसकी प्रमुख खबर Hardik Pandya के वापस Mumbai Indians जाने से जुड़ी रहीं। ये घटना भी नाटकीय रूप से घटित हुई। 

Shubhman-Gill-Gujrat-Titans-Captaincy

 

जब Gujrat Titans ने अपने Retain Players की लिस्ट जारी की तो उसमें Hardik Pandya का नाम भी शामिल था लेकिन महज कुछ ही समय बाद MI और GT के बीच Hardik की Trade हो जाती हैं। 

Gujrat Titans फ्रेंचाइजी ने IPL के अभी तक 2 Season ही खेले हैं इन दोनों season में टीम के कप्तान Hardik ही रहें। GT के पहले सीजन 2022 में हार्दिक ने अपनी कप्तानी में गुजरात की टीम को ट्रॉफी भी जितवाई, वहीं दूसरे season 2023 में भी Final में पहुचें, लेकिन वहां आखिरी बॉल पर CSK से मैच हार गए और अपने दूसरे सीजन में उपविजेता रहे।

Shubhman Gill गुजरात टाइटंस का  नया कप्तान

वहीं अब अपने कप्तान हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस से जुड़ने के बाद गुजरात टाइटंस ने भी IPL 2024 के लिए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का नया कप्तान बना दिया है।

Shubhman-Gill-Gujrat-Titans-Captaincy

 

 

 Shubhman Gill ने 2022 में GT के लिए कुल 17 मैचों में 59.33 की Average से 3 शतक और 4 अर्द्धशतक जमाये। इन्होंने कुल 890 रन बनाए और Orange Cap  भी जीती।

 

गुजरात टाइटंस की कप्तानी मिलने पर खुद Shubhman Gill भी काफी उत्साहित हैं उन्होंने कहा, मुझे GT की कप्तानी मिलने पर खुशी और गर्व है और इतनी अच्छी टीम का नेतृत्व करने के लिए मुझ पर भरोसा करने के लिए फ्रेंचाइजी को धन्यवाद देता हूं। हमारे दो सीजन बहुत शानदार रहे, और मैं क्रिकेट के हमारे रोमांचक ब्रांड के साथ टीम का नेतृत्व करने के लिए उत्सुक हूं।

 

वहीं शुभमन गिल को मिली इस उपलब्धि पर Sara Tendulkar नाम के एक User ने अपनी प्रतिक्रिया दी। इस यूजर ने Social Media प्लेटफॉर्म X पर Tweet कर Shubhman Gill को बधाई दी। हालांकि ये User, Sara Tendulkar हैं या नही इस बात की पुष्टि Fact News नही करता।

About The Author

Piru lal Kumbhkar  के बारे में
For Feedback - pirulalk@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon