Bajaj Freedom 125 Price: देश में ऑटो इंडस्ट्रीज की दिग्गज कम्पनी Bajaj Auto ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के सपने को साकार करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की हैं। Bajaj Auto ने देश और दुनिया की पहली CNG Bike Launch की। इस Bike का नाम Bajaj Freedom 125 हैं।
1st CNG Bike, Bajaj Freedom 125 के Launch इवेंट में सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया कि इस Bike को चलाने में मात्र 1 रूपये प्रति KM का खर्च आएगा।
Bajaj Freedom 125 CNG bike mileage
Bajaj CNG bike,Bajaj Freedom 125 के mileage के बारे में कम्पनी दावा करती हैं कि बाइक CNG पर 100 KM प्रति Kilo Gram और पेट्रोल पर 65kpl का माइलेज देती है। आपको बता दे Bajaj Freedom 125 बाइक में 125 CC का इंजन दिया गया है। ये CNG bike होने के साथ-साथ इसमें पेट्रोल फ्यूल टैंक भी दिया गया हैं।
इसमें सीएनजी टैंक की capacity 2 किलोग्राम,और पेट्रोल फ्यूल टैंक की capacity 2 लीटर है। कंपनी का दावा है कि Bajaj Freedom 125 बाइक के दोनों फ्यूल टैंक को full कर देने पर ये बाइक 330 किमी तक का माइलेज दे सकती है। कंपनी के अनुसार ये CNG बाइक बिना पेट्रोल के 213 KM तक का mileage दे सकती हैं। वहीं केवल पेट्रोल पर चलाने पर बाइक 117 KM का mileage दे सकती हैं।
यानी अगर बाइक में एक बार में 2 Kg Cng और 2 लीटर पेट्रोल भर दिया जाए तो Bajaj Freedom 125 लगभग 330 किमी तक का माइलेज निकाल सकती हैं।
Bajaj Freedom 125 Variants
bajaj cng bike variants की बात करें तो Bajaj Auto ने अपनी पहली CNG Bike को 3 Different variants के साथ मार्किट में उतारा हैं। Bajaj Freedom 125 के बेस variant का नाम Freedom 125 NG04 Disc LED, मिड वैरिएंट का नाम Freedom 125 NG04 Drum LED, और टॉप वैरिएंट का नाम Freedom 125 NG04 Drum हैं। इन सभी variants में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ रिवर्स LED कंसोल दिया गया है।
Bajaj Freedom 125 CNG bike seat
देश की पहली CNG bike Bajaj Freedom 125 में कम्पनी ने अब तक की सबसे लम्बी सीट दी हैं। इस बाइक में सीट की लंबाई 785 mm है। जो इस बाइक को Bike with longest seat in India बनाती हैं।
Bajaj Freedom 125 Price
जैसा कि Bajaj Freedom 125 बाइक 3 Different variants के साथ बाजार में आती है, जिसमें Bajaj Freedom 125 के बेस variant का नाम Freedom 125 NG04 Disc LED, मिड वैरिएंट का नाम Freedom 125 NG04 Drum LED, और टॉप वैरिएंट का नाम Freedom 125 NG04 Drum हैं। वही Bajaj Freedom 125 price की बात करें तो इसके बेस variant –Freedom 125 NG04 Disc LED की एक्स शोरूम कीमत 95000 रुपए है, मिड वैरिएंट Freedom 125 NG04 Drum LED की एक्स शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपए है।
Bajaj Freedom 125 CNG bike booking online
जैसा कि Bajaj Freedom 125 price 95,000 से लेकर 1.10 लाख तक है। जिसमें बेस variant -Freedom 125 NG04 Disc LED की एक्स शोरूम कीमत 95000 रुपए है, मिड वैरिएंट Freedom 125 NG04 Drum LED की एक्स शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और टॉप वेरिएंट की कीमत 1.10 लाख रुपए है।
वहीं अब इस CNG bike की online booking भी शुरू हो गई हैं, जिसका कस्टमर्स को बेसब्री से इन्तजार था। लेकिन कम्पनी की ओर से स्पष्ट किया गया कि Bajaj Freedom 125 CNG bike की डिलीवरी पहले 2 राज्यों में शुरू होगी। ये दो राज्य महाराष्ट्र और गुजरात होंगे। वही बाकी के राज्यों में भी जल्द ही CNG bike उपलब्ध हो जायेगी।
Read More:
Realme C61 Sale Offer : 6GB +128GB Variant मिलेगा Only Rs. 8,099 में
PNB Apprentice Recruitment 2024 apply online last date: Punjab Bank में निकली बंपर भर्ती