Site icon Facting News

CM मोहन यादव ने की घोषणा: ₹450 में मिलेगा लाड़ली बहना को गैस सिलेंडर, ऐसे करें Apply

gas cylinder for ₹450

₹450 में मिलेगा लाड़ली बहना को गैस सिलेंडर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहनाओं को एक और खुशखबरी दी। दरअसल प्रदेश में चल रही लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत हाल ही में CM ने एलान किया था कि रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनाओं के खाते में ₹250 शगुन के डाले जाएंगे। ये पैसे हर महीने मिलने वाले ₹1250 से अलग होंगे। यानी जुलाई माह में लाड़ली बहनाओं के खातें में ₹1500 आयेंगे।

वर्तमान CM मोहन यादव, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहनाओं से किये गए सारे वादे निभा रहे हैं, जैसे शिवराज सिंह चौहान ने पिछले साल रक्षाबंधन से पहले लाड़ली बहनाओं के खाते में ₹250 शगुन के डाले थे, उसी प्रकार मोहन यादव ने भी लाड़ली बहनाओं के खाते में ₹250 शगुन की राशि भेजी। वही पिछले साल पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लाड़ली बहनाओं को सावन माह में ₹450 में Gas cylinder दिया गया था और विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में BJP ने लाड़ली बहनाओं को ₹450 में Gas cylinder देने का वादा भी किया था।

Ladli Bahana will get gas cylinder for ₹450

अब उसी वादे को निभाने की और CM मोहन यादव ने बड़ा कदम उठाया हैं। मोहन यादव ने घोषणा की कि लाड़ली बहनाओं को अब ₹450 में Gas cylinder मिलेगा। CM ने कहा कि प्रदेश में लगभग 40 लाख लाड़ली बहना के पास गैस कनेक्शन हैं, जिन्हें सरकार अपने वित्तीय खजाने से धनराशि जुटाकर ₹450 में Gas cylinder उपलब्ध कराएगी। उन्होंने आगे कहा कि हमारी सरकार कोई भी योजना बंद नहीं कर रही ,बल्कि और नई योजनाएं शुरू कर रही हैं।

कैसे मिलेगा ₹450 में Gas cylinder?

CM मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट ने प्रदेश की लगभग 40 लाख लाड़ली बहनाओं को ₹450 में Gas cylinder देने का प्रस्ताव पास कर दिया हैं। अब उन सभी लाड़ली बहनाओं को गैस सिलेंडर ₹450 में मिलेगा जिनके भी नाम से सरकारी उज्ज्वला गैस कनेक्शन होगा। हालाँकि गैस रिफिल तो मौजूदा रेट से ही होंगे लेकिन ₹450 के बाद बची राशि कनेक्शन धारी के खाते में सब्सिडी के रूप में वापस आ जाएगी।

यानि मान लिया जाए कि आज गैस की टंकी 950 रूपये में भरी जा रही हैं तो आपको ₹950 ही देने होंगे, लेकिन इसमें से ₹500 वापस खाते में आ जाएंगे। इस प्रकार ₹950 में भराई हुई गैस आपको ₹450 में मिल जायेगी। ₹450 में Gas cylinder लेने के लिए फिलहाल कनेक्शन धारी को कुछ नहीं करना हैं जब भी गैस रिफिल कराएंगे तब से ही ₹450 में Gas cylinder मिलने लग जाएगा।

इस योजना से सरकार पर करोड़ों रूपये का वित्तीय बोझ बढ़ेगा क्योंकि जो ₹500 सरकार लाड़ली बहनाओं के खाते में वापस भेजेगी, वे पैसे गैस सिलेंडर देने वाली कम्पनी को सरकार द्वारा अपने खजाने से चुकाने होंगे। गौरतलब हैं कि मध्य प्रदेश सरकार पहले से ही कर्ज से जूझ रही हैं और उस पर ₹450 में गैस सिलेंडर देना सरकार की मुश्किलें बड़ा सकता हैं।

Must Read: bhopal cng bus driver vacancy: भोपाल में निकली ड्राइवर की भर्ती, देखे Details

Exit mobile version