Facting News

Search
Close this search box.

Top 5 best business ideas 2024: गाँव हो या शहर, मात्र 10 हजार लगाए, हर महीने मिलेंगे 40 हजार, बेरोजगार जरूर देखे!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
Top 5 best business ideas 2024

Top 5 best business ideas 2024:आज हमारे देश में बेरोजगारी बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं। पहले कहा जाता था कि पढ़ लिखकर बेटा पैसे कमायेगा, लेकिन आज के दौर में सबसे ज्यादा बेरोजगार ही पढ़े लिखे लोग हैं। पढ़े लिखे लोगों के बेरोजगार होने का बड़ा कारण है कि उनके पास कोई भी प्रोफेशनल एजुकेशन नहीं होती हैं। और वे न कोई स्किल डेवलप करते हैं जो उन्हें आगे चलकर रोजगार दिला सके। और जब बाद में खाली बैठे रहते हैं तो business ideas के बारें में खोजते रहते हैं। हालांकि कहा जाता हैं कि business और काम कोई भी हो, छोटा नहीं होता, लेकिन पढ़े लिखे लोग समाज के डर से कोई भी छोटा काम नहीं करना चाहते।

लेकिन इस पोस्ट में ऐसे Top 5 best business ideas 2024 बताएंगे जिन्हें पढ़े लिखे लोग आसानी से शुरू कर सकते हैं और इनसे उनके आत्म सम्मान में भी कोई कमी नहीं होगी ये 5 best business ideas 2024 ऐसे बिजनेस आइडियाज हैं जिन्हें आप गाँव या शहर कहीं भी शुरू कर सकते हैं और ये आज के समय में top 5 most profitable small business ideas साबित हो सकते हैं अगर स्मार्टनेस मेहनत और ईमानदारी से इन बिजनेस को किया जाए तो ये सभी बिजनेस low investment और high profit देने वाले business बन सकते हैं।

Top 5 best business ideas 2024: दूध डेयरी बिजनेस आइडिया

दूध डेयरी बिजनेस आइडिया
दूध डेयरी बिजनेस

 

दूध डेयरी बिजनेस आइडिया : आज के Top 5 best business ideas 2024 में से पहला business idea दूध डेयरी केंद्र शुरू करने का हैं। आप गाँव में रहते हो या शहर में, आज दूध और दूध से बने प्रोडक्ट आम आदमी की जरूरत बन गए हैं, इसलिए आप किसानों या पशु मालिकों से दूध खरीद कर उपभोक्ताओं को सप्लाय कर सकते हैं। साथ ही आप दूध की मदद से अन्य प्रोडक्ट भी बनाकर बेच सकते हैं जैसे पनीर, मिठाई, छाछ, दही, लस्सी आदि।

दूध डेयरी केंद्र शुरू करने का बिजनेस एक low investment और high profit बिजनेस हैं, साथ ही दूध डेयरी बिजनेस12 महीने चलने वाला बिजनेस हैं जिसे मात्र 10 हजार या इससे थोड़ा अधिक लगाकर भी शुरू कर सकते हैं और जब एक बार बिजनेस चलने लग गया तो फिर इसे और बढ़ाने पर खर्च कर सकते हैं जिससे high profit मिलने लगे।

most profitable business ideas 2024: अनाज खरीद बिक्री बिज़नेस आइडिया

अनाज खरीद बिक्री बिज़नेस आइडिया : Top 5 best business ideas 2024 में हमारा दुसरा बिज़नेस आइडिया anaj kharidne ka business हैं। जिसमें low investment के साथ बंपर कमाई भी छिपी हैं। हालांकि अनाज खरीद बिक्री बिज़नेस आइडिया थोड़ा रिस्की जरूर हैं, लेकिन इसमें मुनाफा भी उतना ही हैं।

यदि आप किसी गाँव में इस बिजनेस को शुरू करते हैं तो आपकी कमाई और अधिक बढ़ सकती हैं क्योंकि वहां कॉम्पटीशन न के बराबर होगा। वही अगर किसी शहर या कस्बें में anaj kharidne ka business किया जाए तो investment थोड़ी ज्यादा करनी पढ सकती हैं लेकिन कमाई वहां भी अच्छी खासी होगी।

low investment high profit business 2024: book store business idea

book store business idea:आज के दौर में पढ़ाई एक जरूरत के साथ साथ प्रॉफिटेबल business बन चूका हैं। इसलिए यदि आप 2024 में best business ideas खोज रहें हैं तो book store business आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकता हैं। book store business के लिए आपको थोड़े investment की जरूरत होगी लेकिन यदि धंधा चल गया तो मालामाल बन सकते हैं। बुक स्टेशनरी स्टोर को आप गाँव या शहर कही पर भी खोल सकते हैं जिसमें बहुत कम पैसे खर्च करने होंगे और आसानी से महीने के 40 से 50 हजार कमा सकते हैं।

Must Read: Stand Up India Scheme loan apply 2024 :Bank देगी 10 लाख से भी ज्यादा का Loan, मिलेगी subsidy, आवेदन शुरू,

 best business ideas 2024: online cyber cafe shop

online cyber cafe shop: यदि आप शिक्षित बेरोजगार हैं और गांव में चलने वाले बिजनेस आइडिया के बारे में खोज रहे हैं तो online cyber cafe shop आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं। cyber cafe को आप शहर में भी खोल सकते हैं। Top 5 best business ideas 2024 में online cyber cafe shop एक बेतरीन और प्रॉफिटेबल business idea हैं, क्योंकि देश और दुनिया डिजिटल हो रही हैं।

ऐसे में हमारे सारे कागजी डाक्यूमेंट्स अब ऑनलाइन बन रहे हैं। गाँवों में किसानों की भूमि लिंक, kyc, पेंशन, आदि कई कार्य हैं जो online cyber cafe shop के द्वारा किये जा सकते हैं। इसमें ज्यादा खर्च करने की जरूरत भी नहीं हैं। आप केवल एक कंप्यूटर और प्रिंटर की मदद से इस काम को शुरू कर सकते हैं। बाद में जब बिजनेस से प्रॉफिट आने लगे तब इसे और बड़ा बनाया जा सकता हैं।

गांव में चलने वाले बिजनेस आइडिया: खाद बीज की दुकान (Seed Shop Business)

खाद बीज की दुकान (Seed Shop Business):भारत एक कृषि प्रधान देश है। भारत की अर्थव्यवस्था में कृषि का बहुत बड़ा योगदान हैं। भारत की ज्यादातर आबादी गांवों में निवास करती हैं, और खेती किसानी ही उनकी आय का मुख्य स्रोत्र हैं। आज के दौर में खेती में कई प्रकार के नवाचार हो रहे हैं। नए नए बीजों की किस्में आ रही हैं, उत्पादन बढ़ाने वाले कीटनाशक रसायन आदि का प्रयोग किया जा रहा हैं।

Top 5 best business ideas 2024

इसलिए यदि कोई खाद बीज की दुकान (Seed Shop Business) खोलना चाहे तो उसके लिए ये फायदेमंद Business हो सकता हैं। और यदि गांव में खाद बीज की दुकान खोली जाए तो ये बहुत ज्यादा फायदे का सौदा होगा, क्योंकि गांवों में कम खाद बीज की दुकानें होने की वजह से या ना होने की वजह से किसानों को यह सब खाद बीज लेने नजदीकी शहर जाना पड़ता है जिसकी वजह से किसानों का बहुत समय व्यर्थ होता है।

ग्रामीण क्षेत्रों में खाद बीज की दुकान खोलना, किसानों के लिए भी सुविधा हो जाती हैं, और वे अपनी जरूरत के अनुसार खाद, बीज और कीटनाशक जैसी चीज़ें, खाद बीज की दुकान से खरीदने लग जाते हैं। हालांकि खाद बीज की दुकान शुरू करने के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती हैं। लेकिन यदि आप शुरुआत कर रहें हैं तो बिना लाइसेंस के कुछ दिन तक खाद बीज बेच सकते हैं। और जब पूंजी इकट्ठी हो जाए तो लाइसेंस जरूर बनवाये जिससे क़ानूनी बाधा से बचा जा सके।

इस प्रकार यदि आप पढ़े लिखे बेरोजगार हैं तो 2024 में best business ideas अपनाकर अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं यदि आपने एक बार शुरुआत कर दी, तो फिर आगे के रास्ते भी खुलते चले जायेंगे। मेहनत और ईमानदारी से काम करने पर यहां बताये गए Top 5 best business ideas 2024 आपके लिए लाइफ चेंजिंग साबित हो सकते हैं।

About The Author

Piru lal Kumbhkar  के बारे में
For Feedback - pirulalk@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon