Site icon Facting News

4 august friendship day 2024 in india: जाने क्यों मनाया जाता हैं Friendship Day? happy friendship day 2024 wishes

4 august friendship day 2024 in India

4 august friendship day 2024 in india: 4 अगस्त या अगस्त का पहला रविवार बहुत ख़ास होता है क्योंकि इस दिन मनाया जाता हैं युथ का फेवरेट डे Friendship Day 2024 यदि आप सर्च कर रहे थे कि 2024 में friendship day kab hai? तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Friendship Day क्यों मनाया जाता हैं? friendship day 2024 History, international friendship day happy friendship day 2024 wishes आदि ।

4 august friendship day 2024 in India

कुछ लोगों को friendship day 2024 को लेकर असमंजस है कि ये 30 जुलाई और अगस्त के पहले रविवार में से सही friendship day 2024 कौन सा है। तो हम बता दे कि 30 जुलाई को जो मनाया जाता हैं उसे अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस (international friendship day 2024) कहते हैं और अगस्त के पहले रविवार यानी आज 4 august 2024 को जो मनाया जा रहा हैं उसे friendship day 2024 कहेंगे।

क्यों मनाया जाता हैं international friendship day?

हर वर्ष 30 जुलाई को ही क्यों मनाया जाता हैं international friendship day? चलिए आज जानते हैं कि 30 जुलाई को ही क्यों मनाया जाता हैं अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस? वर्ष 1958 में पराग्वे के डॉक्टर रामोन आर्टेमियो ब्राचो द्वारा विश्व समुदाय को international friendship day के लिए प्रस्ताव दिया था। उन्होंने इसके माध्यम से विश्वभर में लोगों के बीच विशेष बंधन और समझौते को प्रमोट करने के लिए यह दिन सार्वजनिक रूप से मनाने का प्रस्ताव रखा था।इस प्रकार 30 जुलाई 1958 को, पराग्वे में अंतर्राष्ट्रीय मैत्री दिवस (international friendship day) पहली बार मनाया गया।

इस दिन को संघर्ष से मित्रता के नाम समर्पित किया गया था और लोग अपने दोस्तों के साथ खास समय बिताने का संकल्प करते थे। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 2011 में आधिकारिक तौर पर 30 जुलाई को international friendship day के रूप में घोषित किया। संयुक्त राष्ट्र ने कह कि दोस्ती (friendship) समुदायों, संस्कृतियों और देशों के बीच शांति प्रयासों को बेहतर बनाने के साथ-साथ अन्य समुदायों को जोड़ने में भी मदद कर सकती है। अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस अक्सर पीले गुलाब से जुड़ा होता है जिसे दोस्ती का प्रतीक माना जाता है।

4 august friendship day 2024 in india का इतिहास

साल 1930 में जॉयस हॉल ने हॉलमार्क कार्ड के रूप में उत्पन्न किया था। बाद में 30 जुलाई को आधिकारिक तौर पर अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाने की घोषणा की गई। लेकिन भारत समेत बांग्लादेश, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देश अगस्त के पहले रविवार को ही friendship day मनाते हैं। आपको बता दे पहली बार friendship day वर्ष 1935 को अमेरिका में मनाया गया था। शुरुआत में अगस्त के पहले महीने में दोस्ती के प्रतीक के तौर पर इस दिन को मनाया गया, हालांकि बाद में हर साल मित्रता दिवस अगस्त के पहले रविवार को मनाए जाने का फैसला लिया गया। इसलिए आज 2024 में 4 august को friendship day in india मनाया जा रहा है।

friendship day और international friendship day में क्या अंतर होता है?

friendship day और international friendship day दोनों में अंतर ये हैं कि 30 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है, जो देशों के बीच परस्पर सौहार्दपूर्ण संबंध बनाने के लिए मनाते हैं। वहीं अगस्त के पहले रविवार को दोस्तों के नाम समर्पित friendship day मनाते हैं। इस दिन लोग अपने एक दूसरे के साथ दोस्ती के रिश्ते को सेलिब्रेट करते हैं। भारत में इसी दिन को दोस्ती दिवस या friendship day के रूप में मनाया जाता है। जो आज 4 अगस्त 2024 को मनाया जा रहा हैं।

Must Read:

Top 5 best business ideas 2024: गाँव हो या शहर, मात्र 10 हजार लगाए, हर महीने मिलेंगे 40 हजार, बेरोजगार जरूर देखे!

 

Exit mobile version