Facting News

Search
Close this search box.

infinix hot 50 5g: लो बाजार में आ गया सबसे सस्ता 5g फोन, मिलेगा 48MP AI कैमरा, और 16GB तक RAM!

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
infinix hot 50 5g

infinix hot 50 5g: पिछले कई दिनों से अपनी Price range और दमदार features के लिए चर्चा में रहने वाला Infinix Hot 50 5G भारत में लॉन्च हो गया है। यह मोबाइल फोन अब ग्राहकों तक पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसकी सेल Flipkart पर 9 सितम्बर से शुरू हो चुकी हैं।

Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन में Extended तकनीक की मदद से 16 जीबी तक रैम, 48MP AI कैमरा सेटअप, MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट जैसी खूबियां हैं। इस पोस्ट में Infinix Hot 50 की कीमत और Specifications, infinix hot 50 5g price, infinix hot 50 5g price in india flipkart, infinix hot 50 5g launch date in india के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही हैं।

infinix hot 50 5g launch date in india:

पिछले कई दिनों से अपनी Price range और दमदार features के लिए चर्चा में रहने वाला Infinix Hot 50 5G भारत में लॉन्च हो गया है। इसे 5 सितम्बर को लॉन्च कर दिया गया हैं। यह मोबाइल फोन अब ग्राहकों तक पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसकी सेल Flipkart प्लेटफार्म पर 9 सितम्बर से शुरू हो चुकी हैं।

Infinix Hot 50 5G की कीमत- infinix hot 5g price in india flipkart:

Infinix Hot 50 5G की कीमत बेहद ही कम रखी गई हैं ये स्मार्टफोन भारत के आम आदमी के बजट से भी कम price में लॉन्च किया गया हैं। infinix hot 50 5g price की बात करें तो flipkart: पर इसके 4GB +128GB वैरिएंट की कीमत मात्र 9999 रूपये हैं, जिसे अलग अलग बैंक ऑफर्स के साथ और कम किया जा सकता हैं। वहीं 8GB +128GB वैरिएंट की कीमत 10,999 रूपये हैं।

Infinix Hot 50 5G Specifications

infinix hot 50 5g
infinix hot 50 5g

Infinix Hot 50 5G RAM और स्टोरेज

Infinix Hot 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें 4GB RAM +128 जीबी स्टोरेज और 8GBRAM + 128GB स्टोरेज शामिल है। Infinix 5G फोन में रैम को 8GB तक एक्सटेंडेड किया जाए सकता हैं। जिसकी मदद से कुल 16GB तक का पावर उपयोग किया जा सकता है।

Infinix Hot 50 5G Camera

कैमरा फीचर्स की बात करें तो Infinix Hot 50 5G डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसके बैक पैनल पर यूजर्स को एलईडी फ्लैश के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX582 कैमरा लेंस मिलता है। साथ में एक AI लेंस लगा हुआ है। फोन के कैमरा में यूजर्स को 12 से ज्यादा मोड्स मिलेंगे। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

Battery और charging

Infinix Hot 50 5G में कम्पनी ने पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बड़ी Battery दी है। जिससे आपके पूरे दिन का बैकअप आसानी से मिल सकता है यह बैटरी 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें ग्राहकों को AI चार्ज प्रोटेक्शन, पावर मैराथन, स्मार्ट मोड, अल्ट्रा पावर सेविंग मोड जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Infinix Hot 50 5G Display

Infinix Hot 50 5G में 6.7 इंच का HD Plus display मिल रहा है। इस स्क्रीन पर ग्राहकों को 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि यूजर्स मोबाइल में मौजूद एप्लीकेशन के अनुसार 60, 90 और 120Hz रिफ्रेश रेट का अनुभव कर पाएंगे। इसकी स्क्रीन पर 93.9 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और पंच होल डिजाइन देखने को मिलेगा।

Infinix Hot 50 चिपसेट

Infinix Hot 50 5G में प्रोसेसिंग के लिए कंपनी ने MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट दिया है। यह मोबाइल प्रोसेसर 2.4GHz तक की हाई क्लॉक स्पीड प्रदान करता है। जिसके साथ ग्राहकों को अच्छी डाउनलोडिंग स्पीड और गेम खेलने की क्षमता मिल जाती है।

Infinix 5G Operating System

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो Infinix Hot 50 5G स्मार्टफोन, लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित ब्रांड के XOS 14 पर काम करता है।

इन सभी features के अलावा Infinix Hot 50 5G में सुरक्षा के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक फीचर और कई AI तकनीक वाले फीचर दिए गए हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ मिलता है। जबकि डायनेमिक बार इंटरएक्टिव स्क्रीन भी खास है। Infinix HOT 50 5G में सेगमेंट-फर्स्ट TUV SUD A लेवल 60-महीने का फ्लुएंसी एश्योरेंस मिलेगा। जो 5 साल तक लगातार अच्छी परफॉरमेंस देगा। यह स्लीक ब्लैक, वाइब्रेंट ब्लू, सेज ग्रीन और ड्रीमी पर्पल जैसे चार ऑप्शन में पेश हुआ है।

 

Read More:

Realme C61 Sale Offer : 6GB +128GB Variant मिलेगा Only Rs. 8,099 में

 

About The Author

Piru lal Kumbhkar  के बारे में
For Feedback - pirulalk@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon