Facting News

Search
Close this search box.

BCCI सचिव का खुलासा, बोले- 6 महीने से चल रही थी तैयारी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

 

Virat Kohli के कप्तानी छोड़ने पर BCCI सचिव का खुलासा, बोले- 6 महीने से चल रही थी तैयारी

 पिछले 4 साल से टी20 में टीम इंडिया की कप्तान कर रहे विराट कोहली ने इस फॉर्मेट में ये जिम्मेदारी छोड़ने का फैसला किया है। विराट ने गुरुवार 16 सितंबर को एक बयान जारी कर यूएई में होने जा रहे टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी त्यागने का ऐलान किया। कोहली ने बताया कि लगातार तीनों फॉर्मेट में खेलने और टीम की कप्तानी के कारण उनपर वर्कलोड काफी था और उसे देखते हुए ही उन्होंने ये फैसला लिया है। इस मुद्दे पर बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने खुलासा किया है कि कोहली और टीम के नेतृत्व समूह के साथ पिछले 6 महीने से बदलाव को लेकर चर्चा जारी थी और तभी से कोहली ये जिम्मेदारी छोड़ने की तैयारी कर रहे थे।

कई दिनों से मीडिया में जारी अटकलों, दावों और उस पर बीसीसीआई अधिकारियों के खंडनों के बाद गुरुवार को अचानक भारतीय कप्तान कोहली ने अपना फैसला सुनाकर सबको चौंका दिया। कोहली ने कहा कि उन्होंने अपने करीबी लोगों के अलावा कोच रवि शास्त्री और उप-कप्तान रोहित शर्मा से इस फैसले को लेकर चर्चा की थी और उन्होंने बीसीसीआई अधिकारियों से भी इस बारे में बात की। कोहली ने कहा कि वह बतौर खिलाड़ी टीम के लिए अपना योगदान देना जारी रखेंगे।

आसान बदलाव के लिए कोहली ने लिया फैसला

हाल ही में कोहली को कप्तानी से हटाने की संभावनाओं का खंडन करने वाले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भारतीय कप्तान के फैसले के बाद पहली आधिकारिक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बोर्ड के पास टीम इंडिया के लिए स्पष्ट रोडमैप है। उन्होंने कोहली के फैसले के बारे में बात करते हुए कहा, “हमारे पास टीम इंडिया के लिए स्पष्ट रोडमैप है। वर्कलोड और आसान बदलाव को ध्यान में रखते हुए विराट कोहली ने आने वाले विश्व कप के बाद टी20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है।

6 महीने से चल रही थी कोहली से बातचीत

शाह ने साथ ही बताया कि इस मुद्दे पर वह पिछले 6 महीनों से ही टीम के नेतृत्व से बात कर रहे थे। शाह ने कहा, “मैं पिछले 6 महीने से विराट और नेतृत्व समूह के साथ चर्चा कर रहा था और इस फैसले पर काफी विचार किया गया है। विराट बतौर खिलाड़ी और टीम के सीनियर सदस्य के तौर पर भारतीय क्रिकेट के भविष्य को तैयार करने में योगदान देते रहेंगे।”

About The Author

Piru lal Kumbhkar  के बारे में
For Feedback - pirulalk@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon