Facting News

Search
Close this search box.

iphone 16 series launched: best battery life के साथ सबसे मजबूत होगा iPhone 16

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn
iphone 16 series

iphone 16 series launched in india: आईफोन बनाने वाली कम्पनी एपल ने 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट ‘it’s glowtime’ में AI फीचर्स के साथ iPhone 16 Series और Apple Watch Series 10 लॉन्च की। iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 है। और Apple Watch की शुरुआती कीमत 46,900 रुपए है। इसके साथ ही एपल ने एथलीटों के लिए Watch Ultra 2 के नए कलर भी लॉन्च किये । ये वॉच लो पावर मोड में 72 घंटे चलेगी। इसमें सबसे सटीक जीपीएस मिलेगा।

iPhone 16 Series

iphone 16 series

एपल ने iPhone 16 Series के तहत 4 iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किए गए। आपको बता दे एप्पल द्वारा iPhone 16 और iPhone 16 Plus को तो नए डिजाइन के साथ पेश किया लेकिन कंपनी ने iPhone 16 Pro को पुराने डिजाइन के साथ ही पेश किया। हालांकि इस बार यूजर्स को Fetures काफी मिलने वाले हैं। इसमें कंपनी ने नया बटन भी ऐड किया है। यह नया बटन कैमरा के लिए होगा। इस बार यूजर्स को प्रो मॉडल में पहले से बड़ी डिस्प्ले मिलेगी।

iPhone 16 Series Camera

iphone 16 series
iphone 16 series camera

 

iPhone 16 Series में एप्पल ने कैमरा डिपार्टमेंट में कई बड़े अपग्रेड किए हैं। नई सीरीज के आईफोन्स में कैमरा में नए फीचर्स मिलेंगे। कम्पनी ने आईफोन 16 को डुअल और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का होगा। जबकि सेकंडरी कैमरा 12 से 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस होगा।

iPhone 16 Pro देगा में अब तक की best iPhone battery life

iPhone 16 Series लॉन्च इवेंट में कंपनी ने दावा किया कि iPhone 16 Pro में अब तक की बेस्ट आईफोन बैटरी लाइफ मिलेगी। यह A18 Pro प्रोसेसर से चलेगा। जिसे सेकंड-जेनरेशन 3 नैनो मीटर ट्रांजिस्टर के साथ बनाया गया है, जो इसे जनरेटिव AI वर्कलोड में बेस्ट बनाने में मदद करता है। 6-कोर GPU A18 Pro को A17 Pro से 15% तेज बनाता है, जबकि A17 Pro की तुलना में यह 20% कम पावर का यूज करेगा।

iPhone 16 होगा 50% ज्यादा मजबूत

लॉन्च इवेंट में एपल कम्पनी द्वारा बताया गया कि iPhone 16 नए सिरेमिक शील्ड ग्लास के साथ आता है, और कम्पनी का दावा हैं कि यह पिछले जनरेशन के मुकाबले 50% ज्यादा मजबूत है और दूसरे फोन से 2 गुना ज्यादा मजबूत है। iPhone 16 6.1 इंच में मिलेगा, जिसमें 2,000 निट्स ब्राइटनेस मिलेगी। वहीं iPhone 16 Plus 6.7 इंच में अवेलेबल होगा।

iPhone 16 Series Price

भारत में iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 और iPhone 16 Plus की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है। वहीं 128GB स्टोरेज वाले iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये है और 256GB स्टोरेज वाले iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुपये होगी ।

Must Read: infinix hot 50 5g: लो बाजार में आ गया सबसे सस्ता 5g फोन,

iPhone 16 Series Booking Date

आपको बता दे आईफोन बनाने वाली कम्पनी एपल ने 9 सितंबर को अपने साल के सबसे बड़े इवेंट ‘it’s glowtime’ में AI फीचर्स के साथ iPhone 16 Series और Apple Watch Series 10 लॉन्च की। iPhone 16 की शुरुआती कीमत 79,900 है। और Apple Watch की शुरुआती कीमत 46,900 रुपए है। वहीं भारत में iPhone 16 Series Booking Date की बात करे तो ये शुक्रवार यानी 13 सिंतबर को शाम 05:30 बजे से शुरू हो जायेगी। साथ ही iPhone 16 Series available date की बात करें तो ये new iPhone 20 सितंबर से भारत में मिलने लग जाएंगे। साथ ही Apple की नई Watch Apple Watch Series 10 भी 20 सितंबर से अवेलेबल हो जायेगी।

About The Author

Piru lal Kumbhkar  के बारे में
For Feedback - pirulalk@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon