Table of Contents
Toggleराजगढ़ कलेक्टर हर्ष दीक्षित की जिले वासियों को सौगात
वायरल डेंगू बुखार को रोकने की ओर बढ़ाया कदम
राजगढ़ के नव नियुक्त कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित जी पद भार सम्भालते ही फॉर्म में नजर आ रहें हैं।
जिले के सभी गांवों ,कस्बों और शहरों में फैले गंदगी के जाल को साफ करने और उस पर संज्ञान लेने की ओर श्री कलेक्टर ने बड़ा कदम उठाया हैं।
उन्होंने गुरुवार को कहा कि जिले का कोई भी आम नागरिक कहीं भी कूड़ा-कचरा होने ,गड्डों में पानी भरने ,मच्छर पनपने ,साफ-सफाई नही होने अथवा बुखार का संक्रमण होने की सूचना अथवा फोटो ,लोकेशन सहित वाट्सएप्प पर भेज सकते हैं।
इसके लिए उन्होंने वाट्सएप्प न. भी जारी किये। जिस पर कोई भी आम नागरिक सार्वजनिक स्थान पर जल भराव,कीचड़, गंदगी या बुखार के प्रकोप की सूचना सीधे कलेक्टर ऑफिस को भेज सकता हैं।
इसके लिये जारी किये गए वाट्सएप्प न. ये रहें-
9343803996
श्री कलेक्टर द्वारा लिया गया यह फैसला जिला राजगढ़ को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के लिए अहम भूमिका अदा करेगा।
पहली बार बने है कलेक्टर
2013 बैच के आईएएस श्री दीक्षित पहली बार किसी जिले की कमान संभाल रहे है। इससे पहले वे जबलपुर अपर कलेक्टर पद पर कार्यरत थे।
कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने अपनी छवि एक दबंग आईएएस अधिकारी के तौर पर बना रखी हैं।
अगर आप भी राजगढ़ के नागरिक है तो निकालिये अपना फोन और क्लिक करिये वो हर एक फोटो जो राजगढ़ को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने के श्री कलेक्टर के संकल्प को मजबूत करता हैं।।